Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरFarmers Protest for Executive Engineer Offices in Bindki

बिंदकी में हो नहर व बिजली अधिशाषी अभियंता कार्यालय

भाकियू (अरा) ने नहर और विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय की मांग को लेकर धरना जारी रखा। किसानों ने विभिन्न समस्याओं का मुद्दा उठाया, जिसे सुनने आए बीडीओ ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया। लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 11 Sep 2024 12:20 AM
share Share

बिंदकी, संवाददाता। लंबे समय से नहर व विद्युत विभाग का अधिशाषी अभियंता कार्यालय की मांग उठाते हुए भाकियू (अरा) ने किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का भी मुददा उठाया। किसानों की समस्याओं को सुनने को बीडीओं ने पहुंचकर आश्वासन दिया लेकिन यूनियन उच्चाधिकारियों को बुलाने पर अड़े रहे और धरना प्रदर्शन जारी रखा।

खजुहा ब्लॉक में भाकियू (अरा)का धरना अनवरत दूसरे दिन भी जारी रहा। जहां पर किसानों ने आवाज बुलंद करते हुए कहा कि नहर विभाग तथा विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय बिंदकी मुख्यालय में स्थापित कराया जाए, पात्रों को आवास शौचालय दिए जाए, गांवों में नाली खड़ंजा का निर्माण हो, नालों नाली की साफ सफाई समय पर हो। किसानों को समस्याओं को सुनने पहुंचे। बीडीओं रत्नाकर त्रिपाठी ने जल्द समस्या हल कराए जाने का आश्वासन दिया लेकिन किसान नहीं माने और उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे और धरना अनवरत जारी रहा। यहां पर ब्लॉक अध्यक्ष अंगद, तहसील प्रचार मंत्री धर्मपाल, शिव प्रकाश, रामाधार, उदय सिंह, मनीराम, स्वामीदिन, कृपाशंकर, नंदलाल, नफीस, रामवतार, सिया, रानी, अनुसूया, चेतन, मीरा सहित तमाम लोग रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें