Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFarmers Protest Against 10 Crore Rice Scam in Bindki Amidst Ongoing Tension

किसानों व्यापारियों का दर्द सपा मुखिया से करेंगे बयां

Fatehpur News - बिंदकी में आढ़ती साझेदारों द्वारा किसानों से 10 करोड़ के धान की घपलेबाजी के मामले में तीसरे दिन भी माहौल गर्माया रहा। सपाई किसानों के साथ गल्ला मंडी की सड़क पर बैठकर उनकी समस्याओं का समाधान कराने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 2 Dec 2024 11:34 PM
share Share
Follow Us on

बिंदकी, संवाददाता। फर्म के आढ़ती साझेदारों द्वारा किसानों छोटे व्यापारियों से 10 करोड़ के धान की घपलेबाजी मामले के तीसरे दिन भी गल्ला मंडी से लेकर कोतवाली तक माहौल गर्माया रहा। सपाई पहुंचे और पीड़ितों संग मंडी की सड़क पर बैठ उनका दर्द मुखिया व उच्चाधिकारियों तक पहुंचाकर पैसा दिलाएं जाने का आश्वासन दिया।

जाफराबाद बाहर क्षेत्र कुंवरपुर रोड सड़क किनारें संचालित गरिमा ट्रेडर्स के आढ़ती, साझेदारों ने किसानों छोटे व्यापारियों से कीमतें बढ़ाकर 10 करोड़ धान की खरीदी के बाद रूपया ना देने के मामले में पीड़ितों की तहरीर पर चार पर मुकदमा दर्ज हुआ था। क्षेत्रीय विधायक जयकुमार जैकी ने अधिकारियों के साथ मंडी में समझाया और कोतवाली पहुंचकर पुलिस को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। तीसरे दिन सोमवार को मिलर्स व्यापार मंडल की हड़ताल जारी रही और खरीदी भी ठप रही। सपाई गल्ला मंडी पहुंचे और मंडी की सड़क पर बैठकर किसानों व्यापारियों की पीड़ा समझी। मलहम लगाते हुए कहा सपा मुखिया, सपा सांसद से लेकर डीएम एसपी तक पहुंचेंगे और जल्द पैसा दिलाया जाएगा। सपा नेता रामेश्वर दयालू ने कहा पूर्व में भी घपलेबाजी हुई, दर्द व्यापारियों से लेकर किसानों तक पहुंचा और आत्महत्या को विवश हुए थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सफेदपोशो का संरक्षण पाने वाले तक को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद आधा सैकड़ा लोग कोतवाली पहुंचे। जहां पर आढ़ती रमेशचंद्र उर्फ छोटे ने गैरप्रांत में पड़ा 17 गाड़ियों का करीब एक करोड़, बैंक से नकदी आहरण का हिसाब करने का वादा किया। पुलिस आढ़ती द्वारा बैंक से निकाले गए पैसे का स्टेटमेंट निकाल रही है। हालांकि आढ़ती का साझेदार उमेश अभी भी गायब चल रहा है। यहां पर मिलर्स व्यापार मंडल के गौरव उर्फ रवि, विपिन गुप्ता, कमलेश, रामगुलाम, रामसिंह, संजय यादव, शैलेन्द्र, संजय, संतोष, रामचंद्र, प्रभात सहित तमाम लोग रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें