Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFarmers in Fatehpur Can Earn Profits with Affordable Vegetable Seedlings

अगेती सब्जी की सस्ती पौध से कमाएं अधिक मुनाफा

Fatehpur News - -एक रूपए में तैयार कराए, दो रूपए में पौध पाए -एक रूपए में तैयार कराए, दो रूपए में पौध पाए -एक रूपए में तैयार कराए, दो रूपए में पौध पाए

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 7 March 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
अगेती सब्जी की सस्ती पौध से कमाएं अधिक मुनाफा

फतेहपुर,संवाददाता। सब्जियों की अगैती पौध सस्ती दरों में पाकर बेहतर खेती कर मुनाफा कमा सकते हैं। बीज देकर पौध तैयार कराने में एक रुपये तो सीधे पौध खरीदने के लिए मात्र दो रुपये का शुल्क चुकाना होगा। इसके लिए किसानों को पंजीकरण कराना होगा। जिला उद्यान अधिकारी डॉ रमेश पाठक ने बताया कि राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनी बाग फतेहपुर व राजकीय औद्यानिक प्रक्षेत्र पौधशाला रमवां फतेहपुर परिसर में मिनी सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर वेजीटेबल इकाई संचालित है। जहां पर तैयार विभिन्न प्रकार की सब्जियों की अगेती की पौध सस्ती दरों में पाकर किसान अत्यधिक मुनाफा कमा सकते हैं। किसान बीज देकर सब्जी की एक रुपये प्रति पौध तैयार कराने के लिए सर्वप्रथम पंजीकरण कराना होगा। वहीं दोनों केन्द्र में तैयार सब्जियों की पौध खरीदने को दो रुपये प्रति पौध चुकाना होगा। इसमें 15 से 20 दिनों के अन्दर सब्जियों की पौध तैयार ही जाती है। केन्द्रों में गोभी, टमाटर, बैगन, मिर्च, शिमला मिर्च, लौकी, कददू, करेला, खीरा सहित अन्य सब्जियों की पौध तैयार की जाती हैं। मिनी सेन्टर आफ एक्सीलेनस में सब्जियों की पौध मिट्टी की बजाय कोकोपिट में तैयार होने से उच्च गुणवत्ता व रोग रहित है। कोकोपिट, वर्मी कुलाइट और परलाइट का मिश्रण बनाकर पॉलीबैग में तैयार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।