Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरFarmers Demand Fertilizer Water and Electricity Solutions on Kisan Divas in Fatehpur

बिजली,पानी संग उर्वरक पर किसानों ने उठाई आवाज

फतेहपुर में किसान दिवस पर किसानों ने उर्वरक, पानी और बिजली की समस्या को उठाया। किसानों ने कहा कि उन्हें उर्वरक और सरकारी नलकूपों से पानी नहीं मिल रहा है। एडीएम ने किसानों को आश्वासन दिया कि उर्वरक...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 20 Nov 2024 10:36 PM
share Share

फतेहपुर, संवाददाता विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस में किसानों ने बिजली, पानी सहित उर्वरक के लिए आवाज उठाई। किसानों ने मांग करते हुए कहा कि किसानों को उवर्रक नहीं मिल पा रही है न ही सरकारी नलकूपों से किसानों को पानी मिल पा रहा है। जिससे पलेवा करने में खासी परेशानियां आ रही हैं। वहीं बिजली स्टोर से निजी नलकूपों के लिए ट्रांसफार्मर भी समय से न मिलने पर शिकातय दर्ज कराई गई।

किसान दिवस में उप कृषि निदेशक फार्मर रजिस्ट्री व उसके लाभ के बारे में किसानों को जानकारी दी। साथ ही अधिक से अधिक लाभ उठाए जाने की अपील की। किसानों का कहना था कि रबी की बुआई के दौरान मांग के अनुसार उर्वरक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिस पर एडीएम वित्त अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि जिले को उर्वरक प्राप्त हो चुका है जिसका वितरण सहकारी समितियों के माध्यम से कराया जा रहा है। उन्होंने संतुलित उर्वरक के प्रयोग किए जाने की अपील की। किसानों ने बताया कि मलवां क्षेत्र में कृषि फीडरों के लिए जाने वाली लाइन को सड़क किनारे से ले जाया जाए। वहीं पाली खेडा मजरे मौहार के किसान ने निजी खेत से ट्रांसफार्मर हटवाए जाने की मांग की। इसके अलावा किसानों ने मांग करते हुए कहा कि जिन किसानों को निजी नलकपों के लिए ट्रांसफार्मर नहीं मिल सके उन्हें जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर दिलवाए जाएं। साथ ही खराब पड़े सरकारी नलकूपों को दुरुस्त करवाकर किसानों को पानी दिलवाया जाए। जिस पर एडीएम ने सम्बंधित अफसरों को किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। असोथर निवासी किसान दीपेश सिंह ने धान खरीद पंजीकरण को सत्यापित कराए जाने की मांग की। इस मौके पर सीडीओ पवन कुमार मीणा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें