भाकियू टिकैत ने समस्याओं पर हल्ला बोला, किया चक्का जाम
बिंदकी में भाकियू टिकैत गुट ने अधिकारियों की उदासीनता के खिलाफ बैठक कर मुख्य सड़क पर जाम लगाया। किसानों ने समस्याओं के समाधान की मांग की और चेतावनी दी कि 18 सितंबर को मलवां रेलवे स्टेशन पर चक्का जाम...
बिंदकी, संवाददाता। सालों से लंबित चली आ रही मांगों पर अधिकारियों की उदासीनता से नाराज भाकियू टिकैत गुट ने परिसर में बैठक कर तहसील के सामने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। नारेबाजी करते हुए मौके पर समस्याओं को हल किए जाने की आवाज बुलंद की। चेतावनी दी कि 18 सितंबर को मलवां रेलवे स्टेशन में चक्का जाम करेंगे। सूचना पर पहुंची नायब तहसीलदार ने किसानों को समस्या हल कराए जाने का आश्वासन देते हुए शांत करा कर जाम खुलवाया।
शुक्रवार को तहसील परिसर में भाकियू टिकैत गुट ने बैठक में बिंदकी में एक्सियन कार्यालय खोले जाने, धान की फसल को देखते हुए डबल ग्रुप में बिजली देने, दरवेशाबाद से कोरईया होते हुए घरहीखेड़ा व जबरापुर तक सड़क मरम्मतीकरण, मिलकिन खेड़ा से डीघ तक जर्जर मार्ग बनवाए जाने, कुंहू का डेरा व रामपुर के मध्य रिंद नदी में पुल बनवाने, फर्जी किसान बनकर की गई धान खरीद की जांच कर घोटाला करने वालों पर कार्रवाई, आवारा मवेशी और बंदरों से निजात दिलाए जाने का मुद्दा छाया रहा। वहीं लंबे समय की जा रही समस्याओं को आज तक अधिकारियों द्वारा निस्तारण ना कराए जाने से नाराज यूनियन तहसील परिसर के बाहर मुख्य बिंदकी चौडगरा मार्ग पर चक्का जाम कर नारेबाजी की। हालांकि सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार रचना यादव मौके पर पहुंच गई और किसानों को समस्या हल कराए जाने का आश्वासन दिया तो यूनियन ने चक्का जाम खोल दिया। एसडीएम को संबोधित 15 सूत्री ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं का हल कराए जाने की मांग की। यहां पर यूनियन के जिलाध्यक्ष अशोक पटेल, महासचिव नवल पटेल, दिनेश शुक्ला, जयसिंह, शिवशंकर, छोटेलाल, कप्तान सिंह, मोईद, हीरालाल, राहुल, यदुनंदन, अजीत, मुशीर हुसैन, जवाहरलाल, इंदिरा, कल्ली, राजेश सहित तमाम लोग रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।