किसानों ने काटी खांदी, गांव गली लबालब
गांव के किसानों द्वारा गौरा माइनर की खांदी काटने से गलियों में पानी भर गया है। इससे ग्रामीणों के घरों में पानी पहुंचने से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों को स्कूल जाने में भी...
छिवलहा, संवाददाता किसानों द्वारा माइनर की खांदी काटने के चलते गांव के गलियारों में पानी भर गया। जिससे ग्रामीणों के घरों में पानी पहुंचने से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में बनवाई जाने वाली खांदी को एक बार फिर से काटे जाने के कारण गलियारों के जलमग्न होने से छात्रों सहित ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।
क्षेत्र के गौरा बुजुर्ग गांव के किसानों द्वारा निचली गंगा नहर से पोषित होने वाली गौरा माइनर में खांदी को काट सिंचाई के लिए काट दिया जाता है। हर साल किसानों द्वारा निजी स्वार्थवश खांदी को काटकर गांव स्थित तालाब के जरिए गांव के दूसरे छोर तक गलियारों से पानी पहुंचाया जाता है। पूर्व में की जाने वाली खांदी को काटे जाने बाद इसे दुरुस्त करवाया गया था। लेकिन बीते दिनेां एक बार फिर से किसानों द्वारा खांदी काटे जाने के बाद तालाब के ओवर फ्लो हो जाने से गांव की गलियों के साथ ही ग्रामीणों के घरों तक पानी पहुंच गया। जिससे ग्रामीण ग्रहस्थी का सामान बचाने की जद्दोजदह करते दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लोगो द्वारा खेतों की सिंचाई किए जाने के लिए खांदी काटकर गांव के अंदर से पानी पहुंचाया जाता है। जिससे गांव की गलियों में होने वाले जलभराव के कारण आवागमन बाधित होता रहता है। गांव के बाहर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरात बच्चों को उठानी आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।