Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरFarmer s Transformer Delivered After Hindustan Newspaper Intervention

रिश्वत न देने पर लौटा ट्रांसफार्मर चंद घंटे में पहुंचा

दुर्गागंज के औंग गांव के किसान रामकुमार का ट्रांसफार्मर दो महीने बाद पहुंचा, लेकिन धन की मांग के कारण वापस ले लिया गया था। 'हिन्दुस्तान' ने किसान की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 14 Nov 2024 10:29 PM
share Share

औंग, संवाददाता दुर्गागंज बिजली उपकेंद्र के तहत औंग गांव के एक किसान का ट्रांसफार्मर दो माह बाद पहुंचने पर सम्बंधित से मांगे गए धन को अदा न करने के कारण ट्रांसफार्मर को वापस ले जाया गया था। जिस पर किसान को होने वाली समस्याओं को देखते हुए आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने मामले का प्रमुखता से प्रकाशन किया था। जिसके चंद घंटे बाद ही ट्रांसफार्मर पहुंच गया।

औंग गांव निवासी किसान रामकुमार के निजी नलकूप का ट्रांसफार्मर करीब दो माह पूर्व जल गया था। जिसका पीआर बनवाए जाने के लिए लगातार चक्कर काटे जा रहे थे। किसी प्रकार पीआर बन सका उसके बाद बुधवार को किसान का ट्रांसफार्मर पहुंचा लेकिन ट्रांसफार्मर को वाहन में लेकर जाने वाले कर्मचारी द्वारा उनसे 16,500 रुपये की मांग की गई। जिसे पूरा करने के चलते ट्रांसफार्मर को वापस ले जाया गया। मामले के संज्ञान में आने के बाद ‘हिन्दुस्तान ने किसान की समस्या को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया। जिस पर गुरुवार की सुबह मामला अफसरों के संज्ञान में आने के बाद करीब आठ बजे किसान का ट्रांसफार्मर पहुंचाया गया। बताते हैं कि एसडीओ वर्कशाप अजीत भाई पटेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए किसान से बातचीत कर किसी को पैसा न अदा करने की हिदायत भी दी। वहीं सम्बंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही करने का भी आश्वासन किसानों को दिया।

पैसे मांगने पर करें शिकायत

एसडीओ वर्कशाप अजीत भाई पटेल ने बताया कि ट्रांसफार्मर पहुंचाए जाने के दौरान यदि किसी के द्वारा धन की मांग की जाती है। तो सीधे उनसे सम्पर्क कर मामले की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। बताया कि ट्रांसफार्मर के नाम पर कोई पैसा नहीं लगता यदि किसी के द्वारा पैसे की मांग किए जाने का मामला संज्ञान में आएगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें