मिस्सी गांव बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक में चोरी का प्रयास
Fatehpur News - असफल प्रयासमिस्सी गांव बड़ौदा यूपी ग्रामीण में चोरी का प्रयासमिस्सी गांव बड़ौदा यूपी ग्रामीण में चोरी का प्रयासमिस्सी गांव बड़ौदा यूपी ग्रामीण में चोर
बिंदकी, संवाददाता। बडौदा यूपी बैंक मिस्सी में शनिवार रात शातिरों ने चोरी का प्रयास किया। चोर बैंक का शटर व चैनल को काटकर स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए लेकिन स्ट्रांग रूम नहीं तोड़ पाए। दो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुए। जिसके फुटेज के आधार पर पुलिस धरपकड़ के प्रयास में जुटी है।
कोतवाली क्षेत्र के मिस्सी गांव में बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा चलती है। शनिवार रात बैंक में चोरी का प्रयास हुआ। चैनल व शटर के ताला को आरी ब्लेड से काटकर चोर अंदर दाखिल हुए और स्ट्रांग रूम तोड़ने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। रविवार सुबह ग्रामीणों ने बैंक मैनेजर को ताला टूटे होने की जानकारी दी। मैनेजर पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी में दो चोर बैंक के अंदर दाखिल होते दिखे हैं। फॉरेंसिक टीम ने गेट से स्ट्रांग रूम तक जांच की है। बैंक की कार्यवाहक प्रबंधक नेहा त्रिपाठी ने पुलिस को तहरीर दी। डीएसपी वीर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आगे बढ़ रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।