Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरEverything remained locked in Baisakhi Amavasya the dip of faith started

बैशाखी अमावस्या में सब रहा लॉक, लगी आस्था की डुबकी

फतेहपुर। संवाददाता कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को बैशाखी अमावस्या पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 11 May 2021 11:22 PM
share Share

फतेहपुर। संवाददाता

कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को बैशाखी अमावस्या पर कोई खास रौनक नहीं देखने को मिली। लॉक डाउन के कारण मंदिर के कपाट भी पूरी तरह से लॉक रहे। अमावस्या पर गंगा घाटों में भी अपेक्षाकृत भीड़ देखने को नहीं मिली। भक्त औपचारिकता निभाते हुए स्नान किया और दान पुण्य किया।

कोरोना संक्रमण के चलते वैशाखी अमावस्या पर दोआबा में भक्ति पूरी तरह से लॉक रही। सुबह से लोग ओमघाट भिटौरा, शिवराजपुर गंगा घाटों में सीमित संख्या में गंगा भक्त पहुंच कर स्नान किया और वहीं स्थित मंदिरों में पूजा अर्चना कर दान पुण्य किया। कोरोना संक्रमण की वजह से बैशाख माह की अमावस्या में लगभग सभी मंदिरों के पट बंद रहे। भक्त सुबह सवेरे मंदिरों के बाहर परिसर से ही पूजा अर्चना किया। इधर घरों में भी लोग सादगीपूर्ण अमावस्या मनाई। दोआबा में इस अमावस्या को सेतुवाही अमावस्या भी कहा जाता है। जिसमें लोग सत्तू का आनंद लेते हैं और सत्तू का दान भी करते हैं। घरों में महिलाओं ने पकवान आदि बनाकर पूजा की उसके बाद भोजन ग्रहण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें