फतेहपुर में मार्निंग रेड में काटे 75 कनेक्शन,चार कटियाबाज पकड़े
Fatehpur News - फतेहपुर में बिजली विभाग ने बकाया जमा करने वालों और कटियाबाजों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान चार कटियाबाज पकड़े गए और 75 लोगों के कनेक्शन काट दिए गए। एसई एसके लोहाट की अगुवाई में टीम ने विभिन्न...
फतेहपुर, संवाददाता बिजली विभाग ने बकाया जमा करवाने वालों और कटियाबाजों के खिलाफ रविवार तड़के चेकिंग अभियान चलाया। जिसके तहत चार कटियाबाज पकड़ने के साथ 75 लोगों की लाइन काटी गई।
एसई एसके लोहाट के नेतृत्व में रविवार को एसडीओ प्रथम अभिनय श्रीवास्वत ने जेई अरुण मिश्रा, सुंदरम यादव, महेंद्र प्रजापति व बिजलेंस जेई मुकेश गौतम के साथ अभियान चलाया। जिसके तहत शादीपुर निवासी अच्छन के यहां 640 वॉट, कमल कुमार के यहां 3123 वॉट, रुखसाना पत्नी शब्बीर के यहां 1177 वॉट तथा गैस एजेंसी रोड निवासी सरवर के यहां 1277 वॉट का लोड कटिया डालकर चलते पाया गया। जिनके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं विभिन्न स्थानों पर 75 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। जबकि 45 खराब व क्षतिग्रस्त मीटरों के स्थान पर स्मार्ट मीटर लगवाए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।