नए सत्र के लिए फतेहपुर पहुंचीं 1.70 लाख किताबें
Fatehpur News - फतेहपुर में नए शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए बच्चों के लिए पाठ्य पुस्तकों की पहली खेप भेजी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने किताबों की आपूर्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि कक्षा चार और पांच के बच्चों को समय...
फतेहपुर। शासन ने नए शैक्षिक सत्र से पहले बच्चों के लिए पाठ्य पुस्तकों की पहली खेप भेज दिया है। जल्द ही सत्यापन कर इनको ब्लॉक मुख्यालय पर भेजा जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने पहली अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए पाठ्य पुस्तकों एवं कार्य पुस्तिकाओं की आपूर्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि नया सत्र शुरू होते ही बच्चों को किताबें मिलनी शुरू हो जाएं। जिला समन्वयक (सामुदायिक) अखिलेश सिंह ने बताया कि कि कक्षा चार व पांच तक के बच्चों के लिए हिंदी, गणित और विज्ञान की 1.70 पाठ्य पुस्तकें और कार्य पुस्तिकाएं मंगाई गई हैं। जिन्हें नए सत्र से पहले परिषदीय विद्यालयों को किताबें उपलब्ध करा दी जाएंगी। अन्य कक्षाओं के लिए पाठ्य पुस्तकें मार्च के अंत तक शत-प्रतिशत आपूर्ति मिल जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।