रिक्शा हटाने के विवाद में चालक को बंधक बनाकर पीटा
Fatehpur News - -शहर से सवारी लेकर घर लौट रहा था ई-रिक्शा चालक -शहर से सवारी लेकर घर लौट रहा था ई-रिक्शा चालक-शहर से सवारी लेकर घर लौट रहा था ई-रिक्शा चालक
हुसैनगंज,संवाददाता। शहर से सवारी लेकर घर जा रहे ई-रिक्शा चालक को बीच रास्ते में खड़े दूसरे ई-रिक्शा हटाने के विवाद में बंधक बनाकर पीटा गया। बीच बचाव में सवारियों को भी पीटा। चालक का सिर फट गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर घायल को मेडिकल के लिए भेजा है।
हुसैनगंज थाना के बीसापुर मजरे तारापुर निवासी अच्चू कुमार पाल ने बताया कि वह रविवार रात करीब आठ शहर से गांव की सवारी लेकर घर लौट रहा था। उसके साथ अनुज, राजू, राधेश्याम ई-रिक्शा पर बैठे थे। बसोहनी गांव में बीच रास्ते एक दूसरा ई रिक्शा खड़ा था। जिसको एक तरफ हटाने के लिए कहा तो आरोपी वीरन, कुलदीप ने अपने कई अज्ञात साथियों के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर बंधक बना लिया और बुरी तरह से पीटा।
मौजूद सवारियों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उनको भी मारा पीटा। किसी तरह जान बचाकर हम सभी मौके से भागे और पुलिस को सूचना दी थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि ई रिक्शा हटाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।