Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsDussehra Festival Preparations Road Repairs and Diversions in Bindki

रूट डायवर्जन को बाईपास पर कच्चा मार्ग होगा तैयार

Fatehpur News - रूट डायवर्जन को बाईपास पर मार्ग होगा तैयाररूट डायवर्जन को बाईपास पर मार्ग होगा तैयाररूट डायवर्जन को बाईपास पर मार्ग होगा तैयाररूट डायवर्जन को बाईपास प

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 7 Oct 2024 12:06 AM
share Share
Follow Us on

बिन्दकी, संवाददाता। दशहरा महोत्सव में शोभायात्रा से लेकर रूट डायवर्जन में आने वाली अड़चनों को दूर करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने बाईपास के अधूरे हिस्से पर कच्चा मार्ग बनाएगा। वहीं मुगल मार्ग में करीब डेढ़ सौ गड्ढ़ो की पक्की पैचिंग का कार्य तेज कर दिया गया है। विधायक व मेला कमेटी की मौजूदगी में रविवार को काम शुरू हो गया। बिंदकी के ऐतिहासिक मेला की शुरूआत 10 अक्टूबर से जाएगी। यहां श्रीराम दल व रावण दल की विशाल शोभायात्रा की निकासी के मुगल मार्ग को गड्ढ़ामुक्त बनाने व पीडब्ल्यूडी द्वारा पूर्व में चलाए गए अतिक्रमण अभियान से सड़कों पर फैले मलबा को जल्द साफ कराए जाने का क्षेत्रीय विधायक जयकुमार जैकी के निर्देशन पर विभाग ने कार्य की रफ्तार बढ़ा दी है। मेला के दौरान ललौली चौराहा से गांधी चौराहा तक रूट को डायवर्जन करने के लिए कुंवरपुर मार्ग स्थित सौ मीटर के अधूरे बाईपास में कच्ची पुराई के कार्य को पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड जेई राहुल सिंह तीन जेसीबी लगाकर कार्य शुरू करा दिया है। विधायक मेला कमेटी के साथ मौके का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यहां कोतवाल संजय पांडेय एसएसआई सत्यदेव, शुभम सिंह परिहार, कर्मेन्द्र, संजय, हेमंत, मुकेश, विनोद, विजय सहित तमाम लोग रहे।

शोभायात्रा के रूट में नपा भी उठाएं जिम्मेदारी

मुख्य सड़कों के साथ साथ नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बाजारों की सड़कों को भी दुरूस्त कराए जाने का क्षेत्रीय विधायक ने ईओ चंद्रकृष्ण पांडेय को निर्देशित किया है। ताकि मेला के दौरान किसी भी प्रकार की अड़चन ना पैदा हो सके और सकुशल मेला सम्पन्न हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें