भाषण व गायन में किया दोआबा का नाम रोशन
Fatehpur News - फतेहपुर, संवाददाता: प्रयागराज में आयोजित प्रतियोगिताओं में दोआबा ने महात्मा गांधी महाविद्यालय के छात्रों आफरीन खान और मृदुल दुबे के माध्यम से भाषण और गायन में जीत हासिल की। महाविद्यालय के प्राचार्य ने...
फतेहपुर, संवाददाता प्रयागराज स्थित प्रो.राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय के अवसर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में दोआबा ने भी अपना परचम लहराया। महात्मा गांधी महाविद्यालय की छात्र-छात्रा ने भाषण एवं गायन प्रतियोगिता में बाजी मारकर दोआबा का नाम रोशन किया। जिस पर उनकी वापसी पर महाविद्यालय परिवार ने उनकी हौसल अफजाई की।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय, अंतर महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, अंतर विश्वविद्यालय आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाषण एवं गायन में महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की आफरीन खान और मृदुल दुबे मुकाबलों में जीत दर्ज कर प्रतियोगिता में दोआबा का परचम लहराया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि दोनो छात्रों ने महाविद्यालय सहित दोआबा का नाम रोशन किया है। जिससे सभी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं, उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए आगामी अंतर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता में अपना दम-खम दिखाने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही हौसल अफजाई की। बताया कि दोनो विजयी प्रतिभागी अंतर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता में प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।