Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsDouble Decker Bus Accident on Kanpur-Allahabad Highway 11 Injured

बरातियों से भरी बस कंटेनर से टकराई, 11 घायल

Fatehpur News - बरातियों से भरी बस कंटेनर से टकराई, 11 घायलबरातियों से भरी बस कंटेनर से टकराई, 11 घायलबरातियों से भरी बस कंटेनर से टकराई, 11 घायलबरातियों से भरी बस कं

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 8 May 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
बरातियों से भरी बस कंटेनर से टकराई, 11 घायल

थरियांव। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बुधवार सुबह दिल्ली से बनारस बारात लेकर जा रही डबल डेकर बस थाना क्षेत्र के हसवा पीएनसी प्लांट के पास आगे जा रहे कंटेनर से टकरा गई। बस में सवार 11 यात्री घायल हो गए। जिन्हें पुलिस की मदद से एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं दूल्हा समेत दूसरे बाराती दूसरी बस आगे के लिये रवाना हो गए। दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी रोहित सोनी की बारात बनारस के लिए डबल डेकर बस से मंगलवार रात करीब आठ बजे निकली थी। बस में दूल्हा रोहित समेत 48 लोग सवार थे।

बुधवार सुबह हसवा पीएनसी प्लांट के सामने आगे जा रहे कंटेनर में टकरा गई। हादसे के वक्त बस में सवार लगभग सभी यात्री नींद में थे। अचानक झटके से नींद खुली। बचाव के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगे। दुर्घटना की आवाज सुनकर सामने एक होटल में काम कर रहे लोग और पीएनसी प्लांट कर्मचारी बचाव के लिए दौड़े। सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। बस में सवार संजय सोनी, राहुल, साक्षी, अनुष्का, मेधा सोनी, फूलमती, धर्मनाथ, जय मनी, काजल, किशन, कृष, दीपक, कुमकुम, सुनील, राजेश वर्मा, धर्मनाथ, शिवपूजन, मनोज, घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि की सभी की हालत से बाहर बताई जा रही है। बस चालक ने सलीम ने बताया कि आगे चल रहे कंटेनर ने अचानक ब्रेक मार दी। जिससे बस नियंत्रित नहीं हो सकी और हादसा हो गया। थाना प्रभारी आलोक पांडेय ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को एक किनारे करा यातायात बहाल करा दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें