Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsDM Reviews Development Works in Fatehpur Directs Quick Resolution of Pending PM Kisan Applications

पीएम किसान सम्मान निधि का जल्द करें निस्तारण:डीएम

Fatehpur News - फतेहपुर में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में डीएम रविंद्र सिंह ने विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि के लंबित आवेदनों के निस्तारण और जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की दिशा...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 13 Dec 2024 12:06 AM
share Share
Follow Us on

फतेहपुर, संवाददाता कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में डीएम रविंद्र सिंह ने सीएम डैश बोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि के लंबित आवेदनों का जल्द निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए।

डीएम ने विकास कार्यक्रमो एवं जनकल्याणकारी योजनाओ के प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की, जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में कराए गए काम के सापेक्ष भुगतान जल्द कराकर बजट के अनुसार काम कराया जाए। कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के लंबित आवेदनों का जल्द निस्तारण कराया जाए। वृद्धा, दिव्यांग, निराश्रित महिला पेंशन, शादी अनुदान योजना आदि के आवेदनों का समय से सत्यापन करा निस्तारण कराया जाए। साथ ही फैमिली आईडी के काम में तेजी लाने के साथ नहरों की सिल्ट सफाई के काम की रैंडम क्रास वेरिफिकेशन कराया जाए। कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराया जाए। सड़क निर्माण के लिए बिजली के पोल को जल्द शिफ्ट कराया जाए। इस मौके पर सीडीओ पवन कुमार मीणा के अलावा विभिन्न विभागों के अफसर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें