Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरDM Indumati Orders Investigation Against Revenue Staff for Illegal Land Encroachment in Bindki

दो लेखपालों पर कार्रवाई,कानून-गो से स्पष्टीकरण तलब

बिंदकी में ग्राम समाज की जमीनों पर अवैध कब्जे और लापरवाही पर डीएम सी इंदुमती ने नाराजगी जताई। उन्होंने लेखपाल के खिलाफ जांच और कार्रवाई के आदेश दिए। अधिवक्ताओं ने न्यायालय से जुड़े असुरक्षा के मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSat, 7 Sep 2024 10:17 PM
share Share

बिंदकी, संवाददाता। ग्राम समाज की जमीनों पर अवैध कब्जा व लापरवाही बरतने वाले राजस्व कर्मी शनिवार डीएम सी इंदुमती ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अवैध कब्जा की शिकायत के बावजूद प्रभावी कदम नहीं उठाने पर लेखपाल के खिलाफ विभागीय जांच कराते हुए कार्रवाई के आदेश दिए। वहीं चकमार्ग की नापजोख करने में हीलाहवाली करने वाले लेखपाल के कारण बताओ नोटिस और दोनों प्रकरण में संबंधित कानून गो से स्पष्टीकरण तलब किया है।

तहसील रोड जीजीआईसी में सम्पूर्ण समाधान में फरियाद लेकर पहुंचे डिघरूआ के सुधीर अवस्थी ने गाटा संख्या 473 खलिहान की भूमि की नाप कराकर कब्जामुक्त की शिकायत पर डीएम ने लेखपाल सत्येन्द्र पाल के खिलाफ जांच कराकर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं गोहरारी के अरविंद द्वारा चकमार्ग 504 की नाप कराए जाने के अनुरोध पर डीएम ने लेखपाल सुनील से कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दोनो प्रकरणों में राजस्व निरीक्षक बीरेन्द्र तिवारी का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिया है। डीएम ने आरआई लेखपालों से गोपनीय बैठक फटकार लगाते हुए गमछा डालने व रंग बिरंगे कपड़ों के बजाय साधारण वस्त्रों में रहने की बात कहीं। यहां एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार कोर्ट का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिया और एसडीएम व तहसील कोर्ट में पांच वर्ष से लंबित वादों को प्रतिदिन सुनवाई कर निस्तारित हेतु निर्देशित किया। समाधान में कुल 334 शिकायतों में 23 को निस्तारित किया गया है, अवशेष 311 को संबंधित को सौंपा गया है।

अधिवक्ताओं ने जताई नाराजगी

बिंदकी अधिवक्ता संघ ने डीएम को बताया कि कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर को न्यायालय परिसर से अपहरण कर हत्या की घटना से प्रदेश के अधिवक्ताओं में असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है। हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं अधिवक्ताओं ने न्यायिक एसडीएम व तहसीलदार के पद रिक्त होने पर डीएम से रिक्त पदों को भरों जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें