28 नवंबर को होगा डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव
फतेहपुर में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव की तारीखें घोषित की गई हैं। चुनाव 28 नवंबर को होंगे और मतगणना 29 नवंबर को होगी। सदस्यता अभियान 22 सितंबर से शुरू होगा। अध्यक्ष राकेश वर्मा ने चुनावी...
फतेहपुर, संवाददाता। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव की घोषणा हो गई है। एसोसिएशन ने 28 नवंबर को चुनाव एवं 29 नवंबर को मतगणना कराए जाने का ऐलान किया है। 22 सितंबर से सदस्यता अभियान के साथ चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा एडवोकेट ने कार्यकाल में कराए गए कार्यों का ब्योरा पेश करते हुए चुनावी प्रक्रिया की तारीखें घोषित की हैं। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण के दौरान ही उन्होंने तय समय पर चुनाव संपन्न कराने का वादा किया था लेकिन महामंत्री के पुत्र के रेल दुर्घटना में मौत के कारण चुनाव की घोषणा में 13 दिन की देरी हुई है। उन्होंने बताया कि 20 रुपये प्रति व्यक्ति सदस्यता शुल्क देय होगा। 22 सितंबर से 23 अक्टूबर तक सदस्यता ली जा सकेगी। 28 अक्टूबर को अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन एवं 29 व 30 अक्टूबर को सूची पर आपत्तियां ली जाएंगी। पांच नवंबर को आपत्तियों का निस्तारण, छह नवंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। जबकि 07 व 08 नवंबर को नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 11 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 13 नवंबर को नाम वापसी एवं अंतिम प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन होगा। 28 नवंबर को चुनाव व 29 नवंबर को मतगणना के उपरांत विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे। इस मौके पर महामंत्री बचानी लाल समेत एसोसिएशन के कई पदाधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।