Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsDiesel Tanker Collision on Kanpur-Prayagraj Highway Causes Traffic Jam

फतेहपुर में ट्रक से टकराया डीजल टैंकर, सैकड़ों लीटर तेल बहा

Fatehpur News - फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर गुरुवार सुबह एक डीजल टैंकर और ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर से डीजल फैल गया, जिससे जाम लग गया। पुलिस और दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 9 Jan 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on

फतेहपुर। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर गुरुवार सुबह मलवा थाने में सनगांव मोड़ के पास प्रयागराज की ओर जा रहा डीजल टैंकर आगे जा रहे ट्रक से भिड़ गया। टक्कर से टैंकर की बॉडी टूट गई, जिसके कारण डीजल हाईवे पर फैलना शुरु हो गया। सूचना पर दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों वाहनों के घायलों को अस्पताल पहुंचा। हाईवे पर वाहनों का आवागमन रुकवा कर ट्रक और टैंकर को एक किनारे करवाया। करीब दो घंटे जाम लगा रहा। सदर कोतवाली के बकंधा निवासी नसीम अहमद ट्रक चालक है। गुरुवार सुबह कानपुर से ट्रक में वाल प्लास्ट की बोरियां लादकर फतेहपुर आ रहा था। सनगांव मोड़ ढोढियाही के पास ट्रक आगे जा रहे टैंकर से टकरा गया। ट्रक पलट गया, और टैंकर से भी रिसाव होने लगा। टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने से हड़कंप मच गया। चालक नफीस थाना राजपुर बक्सर उन्नाव घायल हो गया। डीजल हाईवे पर बहकर फैलने लगा था। सैकड़ों लीटर डीजल बह गया। सूचना पर पुलिस के साथ दमकल की टीम पहुंची। सबसे पहले हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों का संचालन बंद कराया गया। पुलिस ने हाइड्रा की मदद से दोनों वाहनों को एक किनारे करवा कर यातायात बहाल करवाया। थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि घायल चालकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वाहनों को किनारे करवा कर यातायात बहाल करा दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें