Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsDemand for cleaning the chandelier under Shadipur drain

शादीपुर नाले की तली झाड़ सफाई कराने की मांग

Fatehpur News - समाज सेवक रियाज अहमद ने मंगलवार को नगर पालिका परिषद की ईओ को एक मांग पत्र सौंप कर शहर के शादीपुर मोहल्ले के नाले की तली झाड़ सफाई कराने की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 16 June 2020 05:39 PM
share Share
Follow Us on

समाज सेवक रियाज अहमद ने मंगलवार को नगर पालिका परिषद की ईओ को एक मांग पत्र सौंप कर शहर के शादीपुर मोहल्ले के नाले की तली झाड़ सफाई कराने की मांग की है।

समाज सेवक रियाज अहमद ने बताया कि शादीपुर मोहल्ले का बड़े नाले की सफाई कराना आवश्यक है। अन्यथा की स्थिति में बारिश में कई मोहल्ले जलभराव की स्थिति से जूझने को मजबूर होंगे। उन्होंने हवाला दिया कि इसके लिए पूर्व में 20 फरवरी एवं चार जून को भी इसकी मांग की जा चुकी है। बावजूद इसके 15 जून तक होने वाली नाला सफाई में इस नाले की शुरूआत नहीं कराई गई है। हवाला दिया कि मोहल्ले के प्लेव स्कूल से लेकर शादीपुर चौराहे की पुलिया से मलिन बस्ती की ओर रेलबाजार होकर नाला जाता है। जिसकी तली झाड़ सफाई होना आवश्यक है। उन्होंने आरोप भी लगाया कि हर वर्ष सफाई के लिए टेंडर तो होता है लेकिन बीते कई वर्षो से इस नाले की सफाई नहीं कराई गई है। जिससे नाला एवं पुलिया चोक होने के कारण मोहल्ले में जलभराव की स्थिति रहती है। वहीं मोहल्ले के अंदर नालियों की सफाई से निकली सिल्ट को भी समय से उठान कराना आवश्यक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें