Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsDelay in Har Ghar Jal Scheme Causes Water Crisis in Fatehpur

हर घर जल की टंकी टोटी सूखी, सड़कों पर गहरे गडढ़े

Fatehpur News - -वित्तीय वर्ष में होना था पूरा काम,अधिकांश में कार्य अधूरा-वित्तीय वर्ष में होना था पूरा काम,अधिकांश में कार्य अधूरा-वित्तीय वर्ष में होना था पूरा काम

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 20 March 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
हर घर जल की टंकी टोटी सूखी, सड़कों पर गहरे गडढ़े

फतेहपुर। गर्मी के पांच सीजन बीत गए फिर गर्मी ने दस्तक दी है लेकिन हर घर जल योजना से अभी तक जल नहीं पहुंच पाया है। आधे अधूरे कार्यो से लगातार समय बढ़ता गया और वित्तीय वर्ष में काम पूरा कराया जाना तय हुआ पर अधिकांश स्थानों की टंकी टोटी सूखी पड़ी है। स्थिति यह है कि अभी भी टंकियों का निर्माण कार्य शुरू है। नतीजन ग्रामीणों में नाराजगी छाने लगी है। दोआबा में जलजीवन मिशन के तहत हर घर जल के माध्यम से घर घर पानी पहुंचाए जाने वाली योजना की शुरूआत हुई थी। लापरवाही उदासीनता के कारण कार्य की लेटलतीफी से लगातार समय बढ़ता गया बावजूद 1182 राजस्व गांवो में 224 गांवो तक ही पानी पहुंचाया जा सका लेकिन 958 राजस्व गांवो में अभी तक टंकी, टोटी सूखी पड़ी है। गर्मियों में पानी का दंश झेलने वाले ग्रामीणों की उम्मीदे गत वर्षो की तरह इस बार भी टूटती नजर आ रही है। पाइप लाइन बिछाए जाने वाले कार्य के लिए खोदी गई सड़के हादसों का सबब बन गई है। जिससे आते जाते राहगीर आए दिन चोटहिल होते है। ऐसी तमाम समस्याओं को लेकर ग्रामीण उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा चुके है पर कोई कार्रवाई सुनिश्चित न होने से हालात जस के तस बने है। वित्तीय वर्ष में कार्य पूर्ण कराए जाने का निर्देश मिला था और चंद दिनों का समय शेष रह गया है पर कार्य की गति ने अभी तक कोई रफतार नहीं पकड़ी है।

जोनिहा कस्बा में ग्रामीण पानी की आश में खुदी सड़क से गुजरने का विवश है लेकिन आज तक निर्माणाधीन पानी की टंकी का काम पूर्ण नहीं हो सका है। यही कारण है कि घर घर लगाई गई टोंटियां सूखी पड़ी है। ग्रामीणों ने विभागीय जिम्मेदारों से लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया पर काम की गति पुराने ढ़र्रे पर जारी है। जिसको लेकर लोगो में नाराजगी का माहौल व्याप्त है।

सौमित्र श्रीवास्तव, एक्सईएन जलनिगम ग्रामीण ने बताया कि हर घर जल योजना के तहत 31 मार्च तक काम पूर्ण कराया जाना था, पूर्ण न होने पर 2028 तक का समय बढ़ाया गया है। संबंधित कंपनियों को जल्द कार्य पूर्ण कराए जाने के लिए निर्देशित किया जा चुका है। जल्द ही ग्रामीणों के घरो तक पानी पहुंचाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें