Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsDeath is standing in the bushes standing on the pavement

फुटपाथ में खड़ी झाड़ियों में खड़ी हैं मौत

Fatehpur News - अमौली-खजुहा मार्ग के फुटपाथ पर खड़ी झाड़ियों के कारण इलाका हादसों का हब बन गया गया है। दर्जनों हादसों में लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं। अंधे मोड़ और झाड़ियों की वजह से बड़े हादसे से भी इनकार नहीं किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 19 Oct 2020 10:54 PM
share Share
Follow Us on

अमौली-खजुहा मार्ग के फुटपाथ पर खड़ी झाड़ियों के कारण इलाका हादसों का हब बन गया गया है। दर्जनों हादसों में लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं। अंधे मोड़ और झाड़ियों की वजह से बड़े हादसे से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। बावजूद इसके लोकनिर्माण विभाग समस्या को लेकर बेखबर है।

करीब 25 किमी लम्बाई वाले सिंगल खजुहा मार्ग पर पर अत्यधिक मोड़ होने के कारण झाड़ियां हादसों को दावत दे रही है। इसके बावजूद भी पीडब्लूडी द्वारा इन झाड़ियों की कटाई व छटाई करवाए जाने में बरती जाने वाली लापरवाही से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर विभाग सड़क किनारे के पेड़ व झाड़ियों को साफ कराने का दंभ भरते नहीं थकता तो दूसरी ओर इस मार्ग की झाड़ियां विभागीय दावों की पोल खोल रहे है। आलम यह है कि भारी वाहनों को न देख पाने के चलते बाइक सवारों पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है। बताते है कि इस मार्ग पर नीलगायों की अधिकता होने के चलते किस समय झाड़ियों से उनका झुंड निकल आए कहा नहीं जा सकता। जिससे वाहन सवारों को परेशानियों के साथ ही हादसे का शिकार होना पड़ता है।

प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में गुजरते ग्रामीण

खजुहा मार्ग पर पड़ने वाले इच्छापुर, गड़वा, लखनीपुर, गौरीपुर, मिर्जापुर, बबई, भगौनापुर, नसेनिया, डिघरूवा, बाबूपुर सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों का आवागमन होता है। सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण इस मार्ग से होकर कस्बे के अलावा खजुहा, बिंदकी आदि के लिए जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें