Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsDabang Sets Fire to Grocery Shop Over Altercation Goods Worth 25 000 Burnt

झगड़े से रोकने पर फूंक दी गुमटी, हजारों का नुकसान

Fatehpur News - ऐमापुर तिराहे पर एक दबंग ने गुमटी में आग लगा दी, जिसके कारण लगभग 25 हजार का सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय राजू ने गुमटी के सामने गाली गलौज और झगड़े का विरोध किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 4 Dec 2024 11:53 PM
share Share
Follow Us on

खखरेरु,संवाददाता। थाना क्षेत्र के ऐमापुर तिराहे पर एक गुमटी को दबंग ने आग के हवाले कर दिया आरोप है गुमटी के सामने गाली गलौज और झगड़े से मना करने पर दबंग ने शराब के नशे में गुमटी में आग लगा दी है। जिससे करीब 25 हजार का सामान जलकर राख हुआ है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

ऐमापुर निवासी राजू ने बताया की ऐमापुर तिराहे में परचून गुमटी रख कर परिवार का पालन पोषण करता है। मंगलवार रात करीब आठ बजे गांव का ही एक व्यक्ति गुमटी के सामने एक व्यक्ति से गाली गलौज कर रहा था। जिसको लेकर उसने विरोध किया तो उक्त आरोपी गाली गलौज कर मारपीट करने लगा। आस पास के लोगों ने बीच बचाव कर अलग कराया। इसके बाद वह घर आ गया। तभी आरोपी ने खुन्नस में गुमटी में आग लगा दी। जिससे दुकान में रखा करीब 25 हजार का सामान जलकर राख हो गया। थाना प्रभारी बच्चे लाल प्रसाद ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें