Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsDabang Attacks Truck Driver Assaults Police in Banda-Kanpur Route Incident

ट्रक रोक चालक से नगदी छीनी, सिपाही को किया लहूलुहान

Fatehpur News - ट्रक रोक चालक से नगदी छीनी, सिपाही को किया लहूलुहानट्रक रोक चालक से नगदी छीनी, सिपाही को किया लहूलुहानट्रक रोक चालक से नगदी छीनी, सिपाही को किया लहूलु

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSat, 28 Dec 2024 10:46 PM
share Share
Follow Us on

बहुआ, संवाददाता। बांदा-कानपुर मार्ग पर ललौली थाना के अजमतपुर चौराहे के पास शनिवार दोपहर एक दबंग ने बीच रोड ट्रक रुकवाकर ट्रक में तोड़फोड़ की। चालक को पीट तीन हजार छीन लिए। सूचना पर पीआरवी पहुंची तो दबंग ने एक सिपाही की वर्दी फाड़ लहूलुहान कर दिया। पीआरवी वाहन में पथराव कर तोड़फोड़ की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। ट्रक मालिक की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।

बांदा के खप्टिहा कला थाना पैलानी के शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उसका ट्रक कमलेश निवासी लामा बांदा चलाता है। ट्रक उन्नाव से मौरंग खाली कर बांदा लौट रहा था। देर रात अजमतपुर चौराहे के पास कीर्तिखेड़ा थाना ललौली निवासी ओमकार ने ट्रक रुकवा लिया।

केबिन तोड़कर ट्रक में घुसा और मारपीट कर उसके जेब से तीन हजार छीन लिए। चालक की सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंची, आरोपी ने पीआरवी वाहन में भी तोडफोड़ की। पीआरवी में मौजूद सिपाही नरेंद्र राजभर से मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। ललौली थाने की फोर्स ने दबंग को पकड़ा। सीओ जाफरगंज होरीलाल ने बताया कि घायल सिपाही को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें