Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरCyber Fraud Thug Impersonates Relative to Scam Woman out of 37 000

रिश्तेदार बनकर युवती से 37 हजार रुपये ऐंठे

खागा में एक साइबर ठग ने एक युवती को दिल्ली निवासी रिश्तेदार बनकर फोन किया और पत्नी के इलाज के नाम पर 37 हजार रुपये ठग लिए। युवती ने ठगी की जानकारी मिलने पर साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। ठग ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 19 Sep 2024 06:13 PM
share Share

खागा, संवाददाता एक साइबर ठग ने युवती का दिल्ली निवासी रिश्तेदार बनकर फोन किया और पत्नी के इलाज का भुगतान करने के नाम पर 37 हजार रुपये ऐंठ लिए। युवती को अपने साथ हुई ठगी की जानकारी होने के बाद घटना की जानकारी साइबर पुलिस को दी। कोतवाली अन्तर्गत माहेश्वरी मार्केट मोहल्ला युवती स्वाती गुप्ता को बुधवार शाम को एक अनजान नंबर से फोन आया और अपने आप को दिल्ली का रिश्तेदार बताकर उससे बीमार पत्नी के इलाज के लिए एक खाते में सैंतिस हजार रूपए ट्रांसफर की बात कही। बताया कि तकनीकी इशू होने के कारण उसके एकाउंट से रूपए ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है बताया कि मै तुम्हारे एकाउंट में रूपए भेज रहा हूं तुम दूसरे खाते में रूपए ट्रांसफर कर दो। इसके बाद साइबर ठग ने बाकायदे युवती के मोबाइल में रूपए भेजने की फेंक मैसेज डिलीवर करते हुए उससे अपने दूसरे एकाउंट में 37 हजार रुपये ऐंठ लिए। युवती भी रिश्तेदार की हू बहू आवाज के झांसे में आ गई। अपने साथ ठगी होने की जानकारी होने के बाद तत्काल साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें