कोरोना संक्रमित जेई की मौत, 23 नए मरीज मिले

जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला लगातार चल रहा है। लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या से जिलेवासियों की चिन्ता बढ़ती जा रही है। बुधवार को कोरोना संक्रमित एक अवर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 21 Oct 2020 10:42 PM
share Share

जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला लगातार चल रहा है। लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या से जिलेवासियों की चिन्ता बढ़ती जा रही है। बुधवार को कोरोना संक्रमित एक अवर अभियंता की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं देर शाम आई रिपोर्ट 23 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना डिवीजन में कार्यरत जेई राकेश गोयल की कोरोना रिपोर्ट सितंबर के आखिरी सप्ताह में पॉजिटिव आई थी। तबियत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से उन्हें कुछ दिनों बाद लखनऊ भेज दिया गया था। लखनऊ में उनका उपचार चल रहा था। मंगलवार की शाम उनकी इलाज दौरान मौत हो गई। उनकी मौत की सूचना पर कार्यालय में शोक की लहर दौड़ गई। उधर जिले में बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर प्रशासन कवायद कर रहा है लेकिन संख्या में कमी होती नहीं दिख रही है। बुधवार को आई 452 रिपोर्ट में कुल 23 कोरोना से संक्रमित मरीज सामने आए हैं। शहर के जयराम नगर के एक व्यक्ति, तिवारी कालोनी कलक्टरगंज के दो व्यक्ति, अभिलाषा गार्डेन के पास एक महिला, आवास विकास कालोनी के एक व्यक्ति, कमला नगर की एक महिला, आरके पुरम के एक व्यक्ति, कलक्टरगंज के एक व्यक्ति, सुभाष नगर गढ़ीवा के एक व्यक्ति, जिला महिला अस्पताल की एक महिला, अस्थायी कारागार के दो व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के शाहपीर लाठी हथगाम केके एक व्यक्ति, छीमीपुरइन खागा के दो व्यक्ति, आम्बापुर थरियांव के एक व्यक्ति, रक्षपालपुर खखरेरू के एक व्यक्ति, रायपुर विजयीपुर के एक व्यक्ति, बागबाद शाही खजुहा की एक महिला, तपनी खजुहा के एक व्यक्ति, रामपुर देवमई के एक व्यक्ति, उमैरपुर भिटौरा की एक महिला, बिलन्दपुर तेलियानी की एक महिला, बरौरा जौनपुर मलवां के एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जानकारी देते हुए डीएम संजीव सिंह ने सम्बन्धित क्षेत्र के जिम्मेदारों को निरोधात्मक कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें