मिलीवटी शराब की आशंका में सेल्समैन से नोकझोंक
Fatehpur News - खागा के गढा गांव में एक युवक ने अंग्रेजी शराब की बोतल खरीदी, जिसमें लीकेज देखा गया। सेल्समैन के साथ विवाद के दौरान लोगों ने वीडियो बना लिया। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि सेल्समैन के खिलाफ पहले भी...

खागा। सोमवार दोपहर को धाता थानाक्षेत्र के गढा गांव निवासी अभय कुमार नगर के नौबस्ता तिराहा रोड स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान पहुंचा एक अंग्रेजी की अदधी शराब की बोतल खरीदी देखा कि बोतल सील पैक होने के बावजूद लीकेज थी। मिलीवटी शराब बिक्री की आशंका को लेकर खरीदी गई बोतल बदलने को लेकर सेल्समैन से नोंकझोंक शुरू हो गई। इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई जिसमें किसी ने इस मामले की वीडियो बना लिया। वहीं मामले को लेकर आबकारी निरीक्षक खागा रमेश कुमार ने बताया कि संबन्धित सेल्समैन के खिलाफ इसके पूर्व भी गड़बड़ी की शिकायत मिली थी।
आवांटित दुकान की जांच की जाएगी। दोषी मिलने पर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।