Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरConsumer Falls Victim to Cyber Fraud After Transferring 1 26 Lakhs for Solar Panel Installation

सोलर पैनल लगवाने के नाम पर सवा लाख की ठगी

खागा में एक उपभोक्ता ने सोलर पैनल लगाने के लिए ऑनलाइन 1.26 लाख रुपये ट्रांसफर किए। जीएसटी के नाम पर 42 हजार की अतिरिक्त मांग के बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उपभोक्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 18 Sep 2024 06:17 PM
share Share

खागा। घर में सोलर पैनल लगवाने के आवेदन के बाद उपभोक्ता ने एक युवक के खाते में सवा लाख रुपये आनलाइन ट्रांसफर कर दिया। जीएसटी के नाम 42 हजार की अतिरिक्त मांग के बाद उपभोक्ता को साइबर ठगी की जानकारी हुई। भुक्तभोगी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के टेनी गांव निवासी आशीष ने बीते दो माह पूर्व घर में सोलर पैनल लगवाने का आवेदन किया था। एक तथाकथित ने उपभोक्ता को डीडीओ कार्यालय कर्मी बताकर रुपये जमा करने की बात कही। युवक ने तत्काल कृषि विभाग के तकनीकी सहायक को फोन कर बात बताई। युवक के अनुसार तकनीकी सहायक की पुष्टि के बाद युवक के खाते 1.26 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद युवक ने जीएसटी के नाम 42 हजार की और मांग की जिसके बाद युवक को अपने साथ हुई ठगी की जानकारी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख