Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsCold Wave Grips Fatehpur Bitter Cold and Fog Disrupt Daily Life

कोल्ड डे पर कांपे लोग, दस तक जारी रहेगा सितम

Fatehpur News - बर्फीली हवाओं ने कंपाया, सूर्यदेव के दर्शन को तरसे लोगबर्फीली हवाओं ने कंपाया, सूर्यदेव के दर्शन को तरसे लोगबर्फीली हवाओं ने कंपाया, सूर्यदेव के दर्शन

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 7 Jan 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on

फतेहपुर, संवाददाता। कोल्ड डे पर मंगलवार को आमजनमानस कांप गया। बर्फीली हवाओं ने हर किसी को बेचैन कर रही है। लोगों को न दिन में राहत मिल रही है और न ही रात में सुकून। पूरे दिन लोग सूर्यदेव के दर्शन करने को तरसते रहे। जरूरी काम से ही लोग बाहर निकले। सड़कों पर भी दोपहर तक सन्नाटे जैसी स्थिति दिखायी दी। मौसम विभाग के मुताबिक दस जनवरी तक सर्दी का सितम जारी रहेगा, धूप निकलने की संभावना शून्य है।

मंगलवार को कोहरा कम हुआ तो बादलों का डेरा जम गया। जिससे सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। साथ तेज सर्द हवाओं ने सबसे अधिक मुसीबत बढ़ाकर रख दी है। मौसम के बिगड़े मिजाज से लोग काफी परेशान हैं। पिछली एक जनवरी से जिस तरह से तापमान में गिरावट आ रही है उससे जनजीवन पूरी तौर पर अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों के जरूरी कामकाज भी बाधित हो रहे हैं।

मंगलवार को सुबह से ही फिजा में धुंध छायी रही। लग रहा था कि दोपहर तक सूर्यदेव के दर्शन हो जाएंगे। लेकिन धूप नहीं निकली, जिससे सर्दी में और इजाफा हो गया। कड़ाके की सर्दी के चलते हर तरफ लोग प्रभावित हो रहे हैं। सड़को पर भी सन्नाटे जैसी स्थिति है। आम दिनों की तरह शहर के मुख्य बाजारों में भीड़ नदारद रही। कई क्षेत्रों में तो दुकानदारों ने 11 बजे के बाद अपनी दुकानों के शटर उठाया। दुकानदार भी कड़ाके की सर्दी से कारोबार ठप होने से परेशान चल रहे हैं। रोडवेज बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक मुख्य मार्गो पर लोग सुबह दस बजे तक अलाव के सहारे ही सर्दी को दूर करने को प्रयास करते नजर आए।

हसवां। सर्दी बढ़ने और शीतलहर से ग्रामीण क्षेत्र में लोग अधिक परेशान हैं। स्वयं को भी सर्दी से बचाते हुए अपने पालतू पशुओं को भी सर्दी से बचाने का जतन करते नजर आते हैं। वहीं पूरा दिन शीत लहर चलने से बाजार से लेकर प्रमुख चौराहा और अन्य स्थानों में सन्नाटा पसरा रहता है। सबसे ज्यादा समस्या ग्रामीणों को पशुओं के लिए चार इकट्ठा करने और पशुओं को सर्दी से बचाने में हो रही है। परिवार के बच्चों से लेकर महिलाएं भीषण सर्दी में जंगल से सूखी हुई लकड़ी इकट्ठा करके ला रहे हैं। कई दुकानदारों ने बताया कि भीषण सर्दी के कारण पूरा-पूरा दिन दुकान खोले बैठे रहते हैं लेकिन दुकान में ग्राहकों की संख्या बहुत ही कम आती है। जिससे नुकसान भी अधिक हो रहा है।

मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। अभी 10 जनवरी तक कोल्ड-डे रहने की सम्भावना है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण जिले में गलन का प्रकोप बढ़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें