कंटेनमेंट एरिया में सिमटता जा रहा है नगर

बढ़ते संक्रमण के बीच नगर कंटेनमेंट एरिया में सिमटता जा रहा है। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। वहीं नगर पालिका की टीम ने युद्धस्तर पर सेनेटाइज का कार्य शुरू कराया और लोगो को संक्रमण से बचाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 16 Aug 2020 04:01 PM
share Share

बढ़ते संक्रमण के बीच नगर कंटेनमेंट एरिया में सिमटता जा रहा है। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। वहीं नगर पालिका की टीम ने युद्धस्तर पर सेनेटाइज का कार्य शुरू कराया और लोगो को संक्रमण से बचाव के टिप्स भी दिए।

नगर में अभी तक कुल 19 कंटेनमेंट एरिया थे लेकिन यह बढ़ कर 21 पहुंच चुकी है। जो कमोवेश आधे नगर को जद में ले चुका है। वहीं इन इलाकों में आवाजाही पर रोक करने के कारण लोगों को मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। नगर पालिका परिषद की सफाई टीम शुक्रवार को प्रत्येक कंटेनमेंट एरिया पहुंची और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव का कार्य युद्धस्तर पर कराना शुरू कर दिया। देर तक सेनेटाइज कराने के साथ प्रत्येक मोहल्लेवासियो को सफाई इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह ने संक्रमण से बचाव के भी टिप्स दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें