च्यवनप्राश के डिब्बे में निकले बाल, शिकायत
Fatehpur News - एक बड़े ब्रांड के च्यवनप्राश के डिब्बे में बाल निकलने से हड़कंप मच गया। मामले की शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग को दी गई है। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बुधवार को पहुंचकर डिब्बा लेकर जांच कराने की बात...
एक बड़े ब्रांड के च्यवनप्राश के डिब्बे में बाल निकलने से हड़कंप मच गया। मामले की शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग को दी गई है। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बुधवार को पहुंचकर डिब्बा लेकर जांच कराने की बात कही है। वहीं नकली च्यवनप्राश होने की भी आशंका जताई जा रही है।
बिन्दकी निवासी पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह पटेल के भतीजे प्रखर पटेल ने कस्बे से ही एक दिन पूर्व एक ब्रान्डेड कम्पनी के च्यवनप्राश का एक डिब्बा लाए थे। मंगलवार को उस डिब्बे की सील खोली और च्यवनप्राश खाने के लिए निकाला तो च्यवनप्राश की जगह उसमें काफी मात्रा में बाल आ गए। यह देख वह दंग रह गए। परिवार में जानकारी और आसपास के लोगों को भी। च्यवनप्राश के डिब्बे में बाल निकलने की खबर कुछ ही देर में आसपास मोहल्ले में फैल गई। उन्होंने बताया कि डिब्बा एक्सपायर भी नहीं हुआ है और फ्रेश पैकिंग थी। प्रखर ने बताया कि डिब्बे से कोई लम्बा बाल नहीं निकला है। छोटे-छोटे बाल निकले हैं। प्रखर ने मामले की जानकारी खाद्य सुरक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारी को दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।