Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरChehllum Procession in Jehanabad Honors Karbala Martyrs and Released Prisoners

गमगीन माहौल में निकला चेहल्लुम का जुलूस

गमगीन माहौल में निकला चेहल्लुम का जुलूसगमगीन माहौल में निकला चेहल्लुम का जुलूसगमगीन माहौल में निकला चेहल्लुम का जुलूसगमगीन माहौल में निकला चेहल्लुम का

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 2 Sep 2024 12:10 AM
share Share

जहानाबाद, संवाददाता। कर्बला के शहीदों की याद के साथ ही कैदखाने से रिहा होने वाले महिलाओं व बच्चों की याद में अंजुमन गुन्चये नकविया द्वार चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया। जिसमें नौहाख्वानों के पुरदर्द नौहों से अकीदतमंद अश्कबार होते रहे। वही मजलिस को भी खिताब किया गया। जिसे कर्बला में अलविदाई नौहे के बाद समाप्त किया गया। क्षेत्र के मिर्जापुर में रविवार को कर्बला के शहीदों एवं शाम के कैदखाने से रिहा हुए बेगुनाह कैदियों की याद में चेहल्लुम का जुलूस गम के माहौल में निकाला गया। जिससे पूर्व बड़े इमामबाड़े में एक मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना मुस्तफा अली खान ने बताया कि 10 मोहर्रम को इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत के बाद यजीद ने हजरत हुसैन की बहन बीबी जैनब सहित अन्य महिलाओं, बच्चों एवं बीमार पुत्र को शाम के कैदखाने में कैद कर दिया था। लेकिन 40 दिन बाद उन्हे उनके वतन भेजने का फरमान सुनाया गया। लेकिन बीबी जैनब ने कर्बला होकर अपने वतन जाने की शर्त रखी। असीरों का काफिला जब कर्बला में पहुंचा तो बहन ने भाई की कब्र पर पहुंच कहा कि जो अमानत मुझे सुपुर्द की थी उसको शाम के कैदखाने में छोड़ आई हूं। दरअसल हजरत साहब की चार साला बेटी सकीना ने यजीद की प्रताड़ना के चलते दम तोड दिया था। बाद मजलिस अलम, जुलजनाह, अमारी, ताबूत, मातमी दस्ते के साथ बरामद हुआ जो निर्धारित मार्गो से होता हुआ कर्बला में समाप्त किया गया। जुलूस में कानपुर, बांदा, अम्बेडकर नगर के मातमी दस्ते शामिल हुए थे। साथ ही मेराज नकवी, शाजू, मिनहाल हैदर, मोनिस नकवी आदि नौहाख्वानो ने जुलूस में शामिल लोगों को अपने पुरदर्द नौहों से अश्कबार कर दिया। जुलूस सैय्यद अतहर हुसैन, सैय्यद शानदार नकवी एवं जैगम मोहम्मद की देखरेख में निकाला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें