Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsCBSE Results Awaited After UP and ICSE Board Announcements

अब बच्चों को सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार

Fatehpur News - -सबसे पहले यूपी बोर्ड फिर आईसीएसई बोर्ड जारी कर चुके हैं परिणाम -सबसे पहले यूपी बोर्ड फिर आईसीएसई बोर्ड जारी कर चुके हैं परिणाम

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 12 May 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
अब बच्चों को सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार

फतेहपुर। यूपी बोर्ड एवं आईसीएसई बोर्ड द्वारा हाईस्कूल-इंटरमीडियट का परिणाम जारी हो जाने के बाद अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के रिजल्ट का इंतजार हो रहा है। रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राएं उत्साहित हैं। बच्चों में परिणाम आने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए कदम उठाने का इंतजार है। यूपी बोर्ड का हाईस्कूल एवं इंटरमीडियट का परीक्षा परिणाम 26 अप्रैल को आ चुका है। उसके बाद 30 अप्रैल को आईसीएसई परिणाम जारी कर चुका है। जबकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल में संपन्न हुई थी। यूपी बोर्ड की परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

अभी तक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की गई है। जब से यूपी बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट आया है उसके बाद से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट को लेकर छात्र छात्राओं में उत्सुकता बढ़ गई है। छात्र शुभांगी, निकिता मिश्रा, सृष्टि साहू समेत अन्य छात्र-छात्राओं का कहना रहा कि परिणाम को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी विद्यालयों की ओर से कोई निश्चित तारीख नहीं बताई गई है। परिणाम आने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए कदम बढ़ाया जाएगा। सीपीएस के प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि बोर्ड द्वारा तारीख निश्चित नहीं हुई है। उम्मीद है जल्द ही परिणाम घोषित हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें