लखनऊ-कानपुर देहात के अभ्यर्थी दिखाएंगे दम
Fatehpur News - दो फरवरी से पीएसी ग्राउंड में चल रही सेना भर्ती में मंगलवार को लखनऊ और कानपुर देहात के अभ्यर्थी अपना दम दिखाएंगे। पीएसी ग्राउंड पर दोनों जनपदों की पांच तहसीलों के अभ्यर्थी सेना में भर्ती होने के लिए...
दो फरवरी से पीएसी ग्राउंड में चल रही सेना भर्ती में मंगलवार को लखनऊ और कानपुर देहात के अभ्यर्थी अपना दम दिखाएंगे। पीएसी ग्राउंड पर दोनों जनपदों की पांच तहसीलों के अभ्यर्थी सेना में भर्ती होने के लिए अपनी पूरी ताकत झोकेंगे।
लखनऊ और कानपुर देहात से मंगलवार को बड़ी संख्या में युवाओं के आने का अनुमान है। मंगलवार को लखनऊ के मलिहाबाद, बक्शी का तालाब, लखनऊ सदर व मोहनलाल गंज और कानपुर देहात के सिकंदरा तहसील क्षेत्र के युवाओं को सेना भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया गया है। इसमें अभ्यर्थी अपनी मेहनत का आंकलन करेंगे। इसी तरह बुधवार को कानपुर देहात के डेरापुर, अकबरपुर और भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के युवाओं की भर्ती होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।