Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरBypass Construction in Bindki Begins After a Decade of Delays

13 साल बाद अधूरे बाईपास का गतिरोध दूर,जल्द होगा निर्माण

बिंदकी में बाईपास निर्माण एक दशक से अधिक समय के बाद शुरू हुआ है। पहले यह निर्माण सौ मीटर अधूरा रह गया था, लेकिन अब किसानों का भुगतान हो चुका है और कार्य शुरू कर दिया गया है। नगरवासियों में खुशी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 14 Nov 2024 10:24 PM
share Share

बिंदकी, संवाददाता। बसपा शासनकाल के वक्त बिंदकी बाईपास निर्माण महज सौ मीटर अधूरा रह गया था। जिसको पूरा कराने में जनप्रतिनिधियों से लेकर उच्चाधिकारियों तक ने अथक प्रयास हुए और कई कवायदों उपरांत करीब एक दशक से अधिक समय बाद किसानों का फंसा पेंच समाप्त कर बाईपास निर्माण कार्य की शुरूआत हो चुकी है। जिसको लेकर शहरियों में भी खुशी का माहौल बना हुआ है।

बिंदकी चौडगरा मार्ग के मां ज्वाला देवी मंदिर से गुजरता हुआ फतेहपुर को जाने वाले कुंवरपुर मार्ग को जोड़कर बांदा सागर मार्ग को निकला बिंदकी बाईपास के अधूरे सौ मीटर हिस्से का निर्माण कार्य की शुरूआत हो चुकी है। कुंवरपुर मार्ग से गुजरे बाईपास पर अधूरे निर्माण में जेसीबी गरजने लगी और उम्मीद लगाई जा रही है कि नए वर्ष से पूर्व काम पूरा कर लिया जाएगा। एक दशक से अधिक समय के लंबे इंतजार बाद अधूरे बाईपास निर्माण से नगरवासियों में खुशी व्याप्त होने लगी है।

अवरोध समाप्त कर शुरू हुआ निर्माण

इससे पूर्व नगर क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र व अधिग्रहण को लेकर पेंच फंसा था। धन अवमुक्त होने के बाद कानपुर अधिग्रहण विभाग पहुंच गया था। जांचों में ग्रामीण क्षेत्र की पुष्टि की गई और प्रतिकर निर्धारित किया गया था। अंतिम फाइल की घोषणा के साथ किसानों का भुगतान किया जा चुका है और बाईपास निर्माण को करीब 84 लाख अवमुक्त कराते हुए कार्य शुरू किया जा सका है।

किसानों का हो चुका है भुगतान

बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने बताया कि लंबे समय से अधूरे पड़े बिंदकी बाईपास निर्माण के अवरोध को दूर करते हुए किसानों का भुगतान किया जा चुका है और सड़क निर्माण हेतु धन भी आवंटित हो चुका है। विभाग द्वारा निर्माण कार्य की शुरूआत कर दी गई है और जल्द ही काम पूरा कराया जाएगा,ताकि नगरवासियों को सहुलियत मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें