बेरहम थे हत्यारे अंतिम सांस तक बरसाई लाठी
Fatehpur News - फालोअप...फालोअप... -हत्या कर शव बोरी में भरकर साइकिल में लादकर ले गए -प्रेमिका, मां और अविवाहित मौसी को पुलिस ने जेल भेजा थरियांव,संवाददाता। प्रेमिका
थरियांव,संवाददाता। प्रेमिका के बुलावे पर उसके घर पहुंचे युवक की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई थी। लाठी-डंडों से तब तक वार किए गए, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ। जिसमें शरीर में 18 से 20 चोट के निशान मिले हैं। पसलियां टूटी हैं। सिर के पीछे भी तीन वार किए गए हैं। जो मौत की वजह बने। पुलिस ने लिखापढ़ी बाद सोमवार को प्रेमिका, उसकी मां और अविवाहित मौसी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
बता दें कि असोथर थानाक्षेत्र के विधातीपुर के सुरेश कुमार रैदास का 28 वर्षीय पुत्र महेंद्र कुमार उर्फ छोटू मुंबई में रहता था। शुक्रवार को मुंबई से घर लौट रहा था। शुक्रवार रात दस बजे आखरी बार बहन से बात की थी। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया था। इस बीच शनिवार को मलाव रोड थरियांव में एक बैग मिला, ग्रामीणों ने देख पुलिस को सूचना दी थी। बैग में मिले पहचान पत्र से पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। परिजन थाने पहुंचे और बैग की शिनाख्त कर गुमशुदगी दर्ज कराई। रविवार सुबह परिजन फिर थाने पहुंचे और कस्बे की एक युवती के परिजनों पर युवक की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया। पुलिस ने युवती की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
जिसके बाद उसकी निशानदेही पर कुएं से शव बरामद हुआ था। जांच में सामने आया कि युवती के बुलाने पर ही युवक उसके घर पहुंचा था और फिर परिजनों ने घेरकर उसकी लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपियों की निशानदेही पर कत्ल में प्रयोग हुए लाठी डंडे और साइकिल को बरामद किया गया है।
हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। शव को बोरी में भरकर साइकिल में लादा फिर पांचों उसको घर से करीब पांच सौ मीटर दूर जंगल में ले जाकर शव को बोरी से निकालकर कुंएं में फेंका। इसके बाद कुछ दूरी पर बोरी में आग लगाकर जला दिया। पुलिस ने बोरी जलाने के स्थान पर भी साक्ष्य संकलन किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।