परीक्षार्थियों के प्रपत्रों की तीन दिनों में सुधारी जाएंगी गड़बड़ियां
Fatehpur News - बोर्ड परीक्षा...परीक्षार्थियों के प्रपत्रों की तीन दिनों में सुधारी जाएंगी गड़बड़ियांपरीक्षार्थियों के प्रपत्रों की तीन दिनों में सुधारी जाएंगी गड़बड़

फतेहपुर। बोर्ड परीक्षाएं संपन्न होने के बाद अंकपत्रों की गड़बड़ियों से विद्यालय के साथ परीक्षार्थी व अभिभावकों को परेशान होना पड़ता था। जिसको देखते हुए बोर्ड ने प्रपत्रों के संशोधन के लिए तीन दिनों का मौका दिया है। अंकपत्र की गड़बड़ी सुधरने के साथ दौड़भाग से भी छुटकारा मिलेगा। जिले के 114 केंद्रों में बोर्ड की परीक्षाएं हुई थी। जिसमें से हाईस्कूल, इंटरमीडिएट में 65,315 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया था। परीक्षार्थियों के प्रपत्रों में नाम, लिंग, माता पिता, फोटो सहित तमाम त्रुटियां सामने आई थी। परीक्षाओं से पूर्व आधा सैकड़ा से अधिक छात्र छात्राओं अभिभावकों ने आपत्तियां भी दर्ज कराया था लेकिन प्रपत्रों में सुधार नहीं हो सका था। जिसकों देखते हुए बोर्ड ने संशोधन के लिए आदेश जारी किया है। जिसके तहत सोमवार, मंगलवार व बुधवार को संशोधन प्रक्रिया शुरू होगी। प्रधानाचार्य अपनी लॉगिन से परीक्षार्थियों की गड़बड़ियों को सुधारकर डीआईओएस को प्रेषित करने के बाद बोर्ड की वेबसाइट पर भेजा जाएगा। जिससे परीक्षार्थियों के अंकपत्र सह प्रमाण पत्र सुधारकर सही भेजा जाएगा। जिसके बाद परीक्षार्थियों व अभिभावकों को दौड़ भाग से छुटकारा मिल जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।