Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsBlackout in hundreds of villages due to breakdown of high-tension line

हाईटेंशन लाइन खराब होने से सैकड़ों गांव में ब्लैक आउट

Fatehpur News - विजयीपुर/छिवलहा। संवाददाता जर्जर हाईटेंशन लाइन में आए दिन होने वाली फाल्ट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 23 May 2021 09:22 PM
share Share
Follow Us on

विजयीपुर/छिवलहा। संवाददाता

जर्जर हाईटेंशन लाइन में आए दिन होने वाली फाल्ट के चलते बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रविवार को किशनपुर क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन खराब हो जाने से करीब बीस घंटे से अधिक आपूर्ति प्रभावित रही। उधर पलिया पावर हाउस से पोषित होने वाले फीडर भी हाईटेंशन लाइन की खराबी से आपूर्ति बाधित रही। जिससे लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ा।

किशनपुर बिजली उपकेंद को जाने वाली 33 हजार की हाईटेंशन लाइन शनिवार की मध्य रात्रि खराब हो गई। जिसको दुरुस्त करने के लिए विभागीय कर्मी काम कर रहे थे। जिसके चलते करीब बीस घंटे तक क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली सप्लाई बाधित होने से सैकड़ों गांव के उपभोक्ताओं को पानी की किल्लत और भीषण गर्मी से जूझना पड़ा। इस दौरान चंदापुर, वर्ल्ड बैंक, सेकंड, अमनी, शिवपुर, पहाड़पुर, रेवाड़ी, किशनपुर आदि फीडरों से पोषित होने वाले सैकड़ों गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उधर जेई पंकज प्रकाश कुशवाहा ने बताया कि खागा रेलवे लाइन से गुजरी केबिल में आए दिन फाल्ट होने के कारण उसे बदलवाया जा रहा था जिसके चलते आपूर्ति बाधित रही।

चौकी चौराहे के पास धड़ाम हुई हाईटेंशन लाइन

हथगाम थाना क्षेत्र के छिवलहा स्थित पलिया पावर हाउस को जाने वाली 33 हजार हाईटेंशन लाइन जर्जर होने के कारण आए दिन फाल्ट होती रहती है। इसी क्रम में रविवार की भोर चौकी चौराहे के पास हाईटेंशन लाइन में खराबी आ जाने के कारण आपूर्ति प्रभावित हो गई। जिसके चलते दिन भर आपूर्ति बाधित रहने से इस उपकेंद से पोषित होने वाले करीब आधा सैकड़ा गांव की आपूर्ति बाधित होने से लोगों को गर्मी के साथ ही पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें