Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsBlackout in Chivla 18-Hour Power Cut Affects Water Supply and Farming

इनकमिंग मशीन जली,18 घंटे ब्लैक आउट

Fatehpur News - छिवलहा में पलिया उपकेंद्र की इनकमिंग मशीन जलने से चार फीडरों में 18 घंटे से बिजली नहीं आई। इससे ग्रामीणों को पानी और सिंचाई की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय कर्मचारी मशीन को ठीक करने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 24 Dec 2024 12:13 AM
share Share
Follow Us on

छिवलहा, संवाददाता क्षेत्र के पलिया उपकेंद्र की इनकमिंग मशीन जल जाने से इससे पोषित होने वाले चारो फीडरों में 18 घंटे से ब्लैक आउट होने से ग्रामीणों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं किसानों की सिंचाई भी बाधित हो रही है।

पलिया उपकेंद्र की इनकमिंग मशीन देर रात जल गई जिसकी जानकारी मिलने पर विभागीय कर्मचारी उसे दुरुस्त करने का प्रयास करते रहे। लेकिन सफलता न मिलने के कारण करीब 18 घंटे से अधिक इससे पोषित होने वाले छिवलहा कस्बा सहित कोतला, करमोन, कसरांव फीडरों की आपूर्ति बाधित रही। आपूर्ति बाधित होने के कारण दर्जनों गांव के ग्रामीणों को पीने के पानी के साथ ही विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि पहले ही आपूर्ति दुरुस्त नहीं मिल पा रही है लेकिन इनकमिंग मशीन जल जाने के कारण अधिक समस्याएं हो रही है। पीने के पानी के साथ ही सिंचाई की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जेई राममिलन ने बताया कि मशीन को दुरुस्त करवाए जाने काम करवाया जा रहा है। जिसके पूरा होते ही आपूर्ति को बहाल करवाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें