बकरी चोर गैंग का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार
Fatehpur News - बिंदकी पुलिस ने लंबे समय से बकरी चोरी कर रहे गैंग का पर्दाफाश किया। दो आरोपियों को बोलेरो, नगदी और अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि दो अन्य फरार हो गए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट...
बिंदकी,संवाददाता। लंबे समय से जिले में बकरी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे गैंग का बिंदकी पुलिस टीम ने खुलासा किया है। गैंग के दो शातिर एक बोलेरो गाड़ी, नगदी और अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार हुए हैं। वहीं दो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने पकड़े गए शातिरों को कोर्ट के जरिए जेल भेजने की कार्रवाई की है। बीते दिनों बकरी चोरी के दर्ज हुए मुकदमें में पुलिस शातिरों की तलाश कर रही थी। गुरुवार को महरहा रोड बाईपास के पास पुलिस ने घेराबंदी कर शातिर मोहम्मद रफीक उम्र निवासी तुराब अली का पुरवा कोतवाली व निसार निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर थाना राधानगर को पकड़ा है। जबकि मौके से छोटू उर्फ शकील और मेहमान उर्फ नूर फरार हो गए हैं। सीओ बिंदकी वीर सिंह ने बताया कि गैंग लोगों के घरों के बाहर बंधी बकरियों को खोल के बोलेरो में भर ले जाते थे। घटना के प्रयोग की जाने वाली बोलेरो और अवैध असलहा भी बरामद हुआ है। गैंग के फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।