तालाब का सुंदरीकरण व बोटिंग की तैयारी में पालिका
बिंदकी नगर पालिका परिषद ने लंबे समय से उपेक्षित मां ज्वाला देवी मंदिर के सामने स्थित तालाब का अमृत योजना 2.0 के तहत सुंदरीकरण करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें घाट निर्माण, सफाई, गहरीकरण, बोटिंग,...
बिंदकी, संवाददाता। लंबे समय से देखरेख के अभाव में अस्तित्व खोने की कगार पर पहुंच रहा नगर के बिंदकी चौडगरा रोड के मां ज्वाला देवी मंदिर के सामने स्थित तालाब का अब नगर पालिका परिषद सुंदरीकरण कराने की तैयारी कर रहा है। अमृत योजना के तहत तालाब का कायाकल्प किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
देखरेख के अभाव में अपना अस्तित्व खो रहे तालाबों पर नगर पालिका परिषद ने अमृत योजना 2.0 के तहत सुंदरीकरण कराए जाने की कवायद शुरू कर दी है। जिसमें मां ज्वाला देवी मंदिर के ठीक सामने स्थित तालाब की पैमाइश कर डीपीआर शासन को भेजने के लिए तैयार किया जा रहा है। इस योजना के तहत तालाब में घाट का निर्माण, साफ सफाई, गहरीकरण के अलावा बोटिंग और चारो तरफ मॉर्निंग वॉक के लिए इंटरलॉकिंग सड़क, वृक्षारोपण, बेंच आदि डालकर बैठने की व्यवस्था के साथ साथ उसके साथ पार्क का स्वरूप तैयार किए जाने की योजना बनाई जा रही है। जिसको करोड़ो रूपए की लागत से तैयार किया जाएगा। जिससे नगर के लोगो को सुविधाएं मिल सके। नगर पालिका परिषद द्वारा लगभग तीन बीघे के इस तालाब की पैमाईश कराकर इसका डीपीआर भी तैयार कर लिया गया है। जिसे एक सप्ताह के अंदर शासन स्तर पर भेजे जाने की तैयारी चल रही है। इस संबंध में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राधा साहू ने बताया कि शासन की अमृत योजना के अंतर्गत तालाब के संुदरीकरण कराए जाने का डीपीआर भेजा जा रहा है। जिससे तालाब को कब्जामुक्त कराने के साथ साथ संरक्षित किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।