आठ घंटे जाम में पुलिस हांफी, दिखाई सख्ती
Fatehpur News - बिंदकी, संवाददाता। अधूरे बाईपास और धान के सीजन की जुगलबंदी से व्यापारिक नगरी बिंदकी
बिंदकी, संवाददाता। अधूरे बाईपास और धान के सीजन की जुगलबंदी से व्यापारिक नगरी बिंदकी जाम से कराह रहा है। प्रमुख बाजारों से तहसील रोड, मुगल रोड ही नहीं हरेक रास्ते पर वाहनों का शोर इलाकाई समस्या का भी सबब बना रहा। सप्ताह के पहले दिन, एक बार फिर तहसील मुख्यालय का आमोखास रास्ता जाम से जूझता नजर आया। सोमवार को भीषण जाम में फंस कर आठ घंटे राहगीर कराहते रहे।
करीब डेढ़ दशक से सौ मीटर के अधूरे बाईपास से निर्माणधीन सूनी सड़के और प्रत्येक वर्ष धान का सीजन शुरू होते ही बिंदकी फतेहपुर मार्ग जाम से कराहता है। जिसका प्रभाव शहर के अंदर बाजारों से लेकर सड़कों पर देखने को मिलता है। प्रमुख ललौली चौराहा, मुगल मार्ग, बांदा सागर मार्ग के रास्तों में आड़े तिरछे छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लगी रही। कारणवश वाहनों के पहिए थम गए। इन वाहनों की शोरगुल से इलाकाई लोगो को भी समस्याओं से जूझना पड़ा। स्कूलों का अवकाश होते ही दो दर्जन से अधिक स्कूली वाहनों, सैकड़ों बच्चें, एंबुलेंस में मरीज तीमारदार के अलावा राहगीर परेशान हो उठे। जाम की उत्पन्न समस्या से कोतवाल मयबल के साथ ललौली चौराहा पहुंचे और आड़े तिरछे वाहनों को फटकारते हुए लाठी पटक कर कतारबद्ध लगाया और नियमों का पालन कराकर यातायात शुरू कराया। जिसके बाद आवागमन तो शुरू हुआ लेकिन वाहनों की लंबी कतार से पुलिस घंटों हांफती रही।
धर्मकांटा सबसे बड़ी समस्या
कुंवरपुर रोड नवीन गल्ला मंडी गेट के बाहर सड़क किनारे संचालित धर्मकांटा परिसर में धान लदी खड़ी गाड़ियां जाम का सबब बनती है। यहीं नहीं बिचौलियां, व्यापारी भी सड़क पर खड़े होकर सौदेबाजी करते है। कारणवश जाम उत्पन्न होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।