ट्रक की टक्कर से बैंक अधिकारी की मौत

कानपुर जिले में बैंक में काम करने वाले एक असिस्टेंट मैनेजर शुक्रवार सुबह हादसे का शिकार हो गए। चौडगरा कस्बे में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 3 July 2020 03:48 PM
share Share

कानपुर जिले में बैंक में काम करने वाले एक असिस्टेंट मैनेजर शुक्रवार सुबह हादसे का शिकार हो गए। चौडगरा कस्बे में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पहचान कर परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा रहा।

रायबरेली जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के चिन्ताखेड़ा गांव के रहने वाले बृजेश कुमार त्रिवेदी उर्फ चुन्नू कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के यशोदा नगर स्थित शंकराचार्य नगर में अपना घर बना रखा है। जहां वह अपने परिवार के साथ रहते थे। वह झींझक स्थित सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। परिजनों ने बताया कि बृजेश गांव में घर बनवा रहे थे। जिस कारण वह तीन दिन के लिए शुक्रवार को गांव जाने के लिए बाइक से निकले थे। तभी वह चौडगरा कस्बे पर स्थित एक होटल के सामने ही पहुंचे थे कि तभी कानपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह बाइक से गिरकर ट्रक के नीचे आ गए और मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। वहीं पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो कुछ ही देर में परिजन मौके पर पहुंच गए, जहां बृजेश का शव देखकर उनकी पत्नी चेतना और बेटा अखिलेश बिलख पड़े। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें