जल संरक्षण को किया जागरूक
फतेहपुर में आरोग्य भारती द्वारा जलसंरक्षण जागरूकता, नशामुक्ति और डेंगू बचाव अभियान चलाया गया। विद्यालय के बच्चों के साथ रैली निकालकर कस्बे के लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। बच्चों को...
फतेहपुर। आरोग्य भारती द्वारा जलसंरक्षण जागरूकता, नशामुक्ति व डेंगू बचाव अभियान एनएच बहुगुणा इंटर कालेज हुसैनगंज में चलाया। जिसके दौरान विद्यालय के बच्चों के साथ रैली निकाल कस्बे के लोगो को जल संरक्षण के प्रति जानकारी दी। साथ ही बच्चों को जल संरक्षण के साथ ही नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। उन्होंने दुकानदारों सहित कस्बे के लोगो को जल संरक्षण के प्रति जागरुकता परक पंपलेटो का वितरण किया। साथ ही बच्चों को डेंगू से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने की होमियोपैथिक औषधियों का वितरण किया। इस मौके पर शैल कुमारी, डा.विजयशंकर मिश्र, सत्यशंकर गुप्ता, छत्रपाल, अरविंद कुमार, सुरेंद्र गुप्ता, योगेंद्र द्विवेदी, जितेंद्र मोहन, होरीलाल, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।