Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsArmed Robbers Threaten Family in Bindki Two Arrested One Still at Large

असलहाधारी चोरों को पुलिस ने दबोचा, दो को भेजा जेल

Fatehpur News - पांच दिन पहले बिंदकी के मंडराव गांव में रात में अज्ञात चोर एक घर में घुसे। परिवार के जागने पर चोरों ने जान से मारने की धमकी दी और मोबाइल लेकर भाग गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 5 Dec 2024 10:34 PM
share Share
Follow Us on

बिंदकी, संवाददाता। पांच दिन पूर्व आधी रात असलहाधारी चोर चोरी के इरादे से घर में घूसे तो आहट पर सदस्यों की नींद खुली तो अज्ञात चोर परिवार को जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले थे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने दो चोरो को तमंचा, कारतूस के साथ जेल भेज दिया। जबकि एक फरार की तलाश जारी है।

कोतवाली क्षेत्र के मंडराव गांव में बीते शनिवार की रात को अज्ञात चोर उर्मिला पत्नी स्व0 बच्छराज के घर चोरी के इरादे से घुस गए थे। चोरो की आहट पर महिला की नींद खुल गई और शोर मचाने पर दूसरी मंजिल में सो रहे पुत्र व पुत्रियों के अलावा पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो चोर एक मोबाइल लेकर भाग निकले थे। पीड़िता द्वारा पुलिस में दी तहरीर में बताया कि तीन चोर थे, जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले थे। जिसके बाद पुलिस अज्ञातों की तलाश में जुटी थी। बुधवार की रात खजुहा के लंका मैदान के निकट गश्ती के दौरान पुलिस ने घटना में संलिप्त आरोपियों में से विनय निवासी खुरहण्ड थाना गिरवा जनपद बांदा व वर्तमान पता काशीराम कॉलोनी व हर्षित उर्फ हरि निवासी कस्बा थाना पैलानी जनपद बांदा को एक मोबाइल, नाजायज तंमचा कारतूस के साथ दबोच लिया। पुलिस आरोपियों को कोतवाली ले आई और गुरूवार को घटना का खुलासा करते हुए न्यायालय से जेल भेज दिया। कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि आरोपी हर्षित उर्फ हरि व विनय पर कोतवाली बांदा, पैलानी में भी कई मुकदमा पंजीकृत है। दोनो को जेल भेजा गया है, जबकि तीसरे फरार की तलाश पुलिस कर रही है। जल्द ही पकड़कर जेल भेजा जाएगा। सरकंडी चौकी इंचार्ज एसआई सरनाम सिंह, खजुहा इंचार्ज दिनेश सिंह, मुख्य आरक्षी विवेक सिंह, कांस्टेबल मनोज, त्रिवेन्द्र, गणेश रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें