Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsAnti-Encroachment Drive in Bindki Tensions Rise Between Municipality Workers and Shopkeepers

बिंदकी में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई नोकझोंक

Fatehpur News - बिंदकी में नगर पालिका परिषद ने अतिक्रमण हटाने के अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सीढ़ियाँ तोड़ने पर पालिका कर्मचारियों और दुकानदारों के बीच नोकझोंक हुई। पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 6 Feb 2025 08:52 AM
share Share
Follow Us on
बिंदकी में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई नोकझोंक

बिंदकी, संवाददाता नगर पालिका परिषद ने बुधवार को नगर में अतिक्रमण अभियान शुरू किया। जिस पर नालियों के ऊपर बनी सीढ़ियां तोड़ने के दौरान पालिका कर्मचारियों व दुकानदारों के बीच तीखी नोंकझोंक होती रही। जिस पर पुलिस द्वारा हस्ताक्षेप करने के बाद मामला शांत हो सका।

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कुछ स्थानों पर दुकानदारों से कहा सुनी होने लगी जिस पर पुलिस ने उलझ रहे एक दुकानदार को चेतावनी देकर छोड़ दिया। अभियान कस्बे के खजुहा चौराहा से शुरू किया गया जो मुख्य बाजार और फाटक बाजार होते हुए लंका रोड तक चलाया गया। जहां पहुंचने पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के दौरान नोक झोंक होने लगी। जिस पर कुछ समय के लिए अभियान को रोकना पड़ा, वहीं पुलिस ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए शांत कराया। अभियान फाटक बाजार होते हुए बर्तन बाजार में भी चलाया गया जहां दुकानदारों के उलझने के पर पुलिस ने एक दुकानदार को हिरासत में ले लिया। इस मौके पर ईओ कृष्ण चंद्र पांडेय, आराधना पटेल, रविंद्र सोनकर, संजय सिंह परिहार, विधान सोनकर, संजय यादव, मनोज शुक्ला, गिरीश पांडेय, योगेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें