...और अब जेई सुधारेंगे 10 किलोवाट तक के कमर्शियल बिल
बिजली विभाग में उपभोक्ता को राहत देने के उद्देश्य से 10 किलो वाट तक के कमर्शियल बिलों को दुरुस्त करने के लिए विभाग के अवर अभियंताओं को निर्देशित किया है। अवर अभियंता यदि बिल सुधारने में आनाकानी करते...
बिजली विभाग में उपभोक्ता को राहत देने के उद्देश्य से 10 किलो वाट तक के कमर्शियल बिलों को दुरुस्त करने के लिए विभाग के अवर अभियंताओं को निर्देशित किया है। अवर अभियंता यदि बिल सुधारने में आनाकानी करते हैं तो उन पर विभागीय कार्रवाई का भी निर्णय लिया गया है।
एसई आनंद प्रकाश ने बताया कि उपभोक्ताओं को बिल सुधार करवाने के लिए कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे, जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानियों के मद्देनजर विभाग ने निर्णय लिया है कि संबंधित उपकेंद्र के जेई ही 10 किलोवाट तक के कमर्शियल कनेक्शनों के बिलों का सुधार मौके पर ही किया जाएगा। जिससे उपभोक्ताओं को चक्कर काटने से राहत मिलेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो अवर अभियंता बिल सुधार करने में आनाकानी करेंगे उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है। बता दें कि पहले 10 किलोवाट के कामर्सियल बिल का का संशोधन एक्सईएन और उपखंड अधिकारी करते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।