Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsAllegations of Vandalism at Ancient Shiva Temple in Fatehpur

संशोधित.....प्राचीन मंदिर में तोड़फोड़ का लगाया आरोप

Fatehpur News - -पुलिस मौके में जांच को पहुंची,देखरेख के अभाव में जर्जर है मंदिर -पुलिस मौके में जांच को पहुंची,देखरेख के अभाव में जर्जर है मंदिर

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 12 May 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
संशोधित.....प्राचीन मंदिर में तोड़फोड़ का लगाया आरोप

फतेहपुर। शहर के पनी मोहल्ला स्थित प्राचीन शिव मंदिर में तोड़फोड़ करने का आरोप लगा सोमवार को मोहल्ले वासियों ने विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंच शिकायत की। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच जांच की तो मूर्ति खंडित किये जाने या मंदिर में तोड़फोड़ करने जैसे साक्ष्य नहीं मिले। मंदिर अति प्राचीन होने के साथ देखरेख के अभाव में जर्जर हालत में है और मंदिर में गेट न लगा होने के कारण आवारा पशु मंदिर के भीतर ठिकाना बनाये हैं। पनी मोहल्ला निवासी मुख्य शिकायतकर्ता संतोष गुप्ता ने दिये गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि प्राचीन शिव मंदिर में अराजक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया जा रहा है।

मंदिर में पूजा अर्चना करने तक में श्रद्धालु कतराने लगे हैं। विहिप बजरंगियों के साथ मोहल्लेवासियों ने तोड़फोड़, मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने व मांस हड्डी फेंकने का आरोप लगाया। यही नहीं मंदिर में लगे लोहे के दरवाजे को दो दिन पूर्व तोड़कर चोरी कर लिया गया। शिकायत करने वालों में विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, जिलाध्यक्ष डा. विजय शंकर मिश्रा, जिलामंत्री लोवेश गुप्ता आदि कोतवाली पहुंचे। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि मौके पर पहुंच जांच की गई तोड़फोड़ के आरोप गलत हैं। मूर्ति सुरक्षित हैं। मंदिर काफी जर्जर हालत में है। मंदिर में गेट भी नहीं लगा और कोई देखरेख भी नहीं करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें