दंदवा प्रधान पर मनमानी व धांधली के लगे आरोप
फतेहपुर के दंदवा गांव में प्रधान वासदेई पर ग्रामीणों ने मनमानी काम करने और मनरेगा की मजदूरी हड़पने का आरोप लगाया है। डीएम को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की गई है। आरोप है कि हैंडपम्प मरम्मत नहीं...
फतेहपुर, संवाददाता। दंदवा प्रधान पर ग्रामीणों ने मनमानी पूर्वक काम करने के आरोप लगाए हैं। बुधवार को ग्रामीणों ने डीएम रविन्द्र सिंह को मय हलफनामा शिकायती पत्र सौंप कर जांच कराने की मांग की है। आरोप है कि प्रधान मनरेगा समेत ग्राम निधि में बड़ी धांधली की है।
हथगाम ब्लाक की ग्राम पंचायत दंदवा प्रधान वासदेई पर गांव के मोतीलाल, कमलेश कुमार, मुलायम सिंह, सोनी देवी व भूरा देवी ने मनरेगा की मजदूरी हड़पने का आरोप लगाया है। डीएम से बताया कि वर्षों से खराब पड़े हैंडपम्प मरम्मत नहीं कराए गए,जिससे पानी की किल्लत है। इंटरलाकिंग में मानक विहीन सामग्री, आवास आवंटन में पात्र-अपात्र का खेल करने, नालों में पुलिया न बनवाने के आरोप लगा कार्रवाई की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।