एडेड स्कूलों की सुधरेगी स्थिति, 104 शिक्षक मिले

फतेहपुर। निज संवाददाता जिले के सवित्त स्कूलों में चल रहे शिक्षकों की कमी कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 2 Feb 2021 10:41 PM
share Share

फतेहपुर। निज संवाददाता

जिले के सवित्त स्कूलों में चल रहे शिक्षकों की कमी कुछ कम हो गई है। चयन बोर्ड से चयनित होकर जिले को 104 शिक्षकों की तैनाती दी गई है। मंगलवार को डीआईओएस कार्यालय से अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य किया गया।

माध्यमिक शिक्षा विभाग की मानें तो चयन बोर्ड के पैनल से संस्कृत विषय के 6 प्रवक्ता, इसी विषय के 18 सहायक शिक्षक, अंग्रेजी के 11 प्रवक्ता, अंग्रेजी के सहायक शिक्षक 37 तथा विज्ञान विषय के 32 सहायक शिक्षक शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में स्थित स्काउट भवन में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। तैनाती पाकर अभ्यर्थियों के चेहरों में खुशी नजर आई। बात दें कि जिले के सवित्त विद्यालयों में विषय विशेषज्ञों की कमी के कारण छात्र-छात्राओं की शिक्षण व्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था। इनकी तैनाती होने के बाद शिक्षकों की कमी कुछ कम हो जाएगी। हालांकि अभी भी कई विद्यालयों में विषय विशेषज्ञों की कमी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें